हाथरस में सहपऊ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल कौशिक (32) की 22 दिसंबर की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्ते से टकराने के कारण वह सड़क पर गिर गए थे। पीछे से आ रही स्कूल बस का पहिया उनके सिर से उतर गया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
सहपऊ के मोहल्ला बजरिया निवासी विशाल कौशिक (32) पुत्र विक्रम कौशिक 22 दिसंबर को सासनी के गांव नगला ताल में किसी काम से अपनी मौसी के घर जा रहे थे। रास्ते में रुहेरी के पास अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया, जिससे टकराकर वह सड़क पर जा गिरे। इतने में ही पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे के बाद चालक ने डर के कारण बस नहीं रोकी। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए। यातायात भी बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। लगभग आधा घंटे यातायात बाधित रहा। बाइक व मोबाइल के जरिये मृतक की पहचान हो सकी। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पीली बस से हादसा होने की जानकारी दी है। बस व उसके चालक के बारे में छानबीन की जा रही है।
