घने कोहरे में अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह की सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार 14 दिसंबर सुबह करीब 8 बजे एटा रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में ब्लॉक प्रमुख बाल-बाल बच गए। कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना पर पुलिस व 1033 हाईवे टीम ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा था। सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे कोई इंडिकेटर भी नहीं जल रहा था। ट्रक दिखाई नहीं दिया और फॉर्च्यूनर कार उससे टकरा गई। फॉर्च्यूनर के पीछे आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी टकरा गई। कोहरे की वजह से 14 दिसंबर सुबह एटा रोड स्थित गांव रतीभानपुर के पास हाईवे पर चार से पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई वाहन सवार मामूली रूप से घायल हुए।
फॉर्च्यूनर कार पर लिखा सांसद
यह फॉर्च्यूनर कार अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम की बताई जा रही है, जो कुछ माह पहले उन्होंने व्यक्तिगत कार्य के लिए अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह को दी थी। राहुल सिंह इसी गाड़ी में अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे थे।