Hathras Accident How will the family survive such a scene has never been seen before people shed tears

Hathras Road Accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के गांव सैमरा में 14 लोगों का जनाजा एक साथ निकला। प्राथमिक विद्यालय से कब्रिस्तान की दूरी 700 मीटर थी। जनाजे गलियों से होकर गए तो लोग अपने-अपने गेट पर भी आ गए। उनकी भी आंखों से आंसू निकल आए। हर किसी की जुबां पर यह था कि अब कैसे जी पाएगा परिवार, कभी नहीं देखा ऐसा मंजर।

Trending Videos

गांव के हसनैन खां ने बताया कि हादसा बेहद दुखद है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव है। प्रदीप चाैहान ने बताया कि महिलाएं बेहाल थीं। उनका दर्द देखकर आंसू निकल आए। गांव में कभी ऐसा हादसा नहीं देखा था। कुलदीप चाैहान ने बताया कि रात में पीड़ित परिवार के लिए पेयजल, बैठने का इंतजाम किया। शव रखने के लिए स्कूल का ताला नहीं खुला तो घरों से चारपाई लेकर आए। शवों को चारपाई पर रखते गए।

राधे चाैहान ने बताया कि रात से ही गांव में लोग आने लगे थे। उनके लिए लिए टार्च लेकर पहुंच गए थे। रोशनी का भी इंतजाम अलग से किया। टेंट भी लगवाया गया। पूरा गांव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *