Hathras Accident: Screams after 14 deaths  Rati injured in accident admitted to hospital again

Hathras Road Accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के सैमरा गांव में हाथरस सड़क हादसे की वजह से सोमवार को भी गमगीन माहौल रहा। गलियों में जहां सन्नाटा पसरा दिखा वहीं मृतकों के घर चीत्कार मची रही। रविवार को घायल बुजुर्ग रती मास्टर को परिजन घर लेकर आए थे। मगर, सोमवार सुबह उनके सीने में दर्द उठा तो उन्हें फिर से आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Trending Videos

सैमरा में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और एत्मादपुर के विधायक धर्मपाल सिंह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पीड़ितों ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से घोषित दो-दो लाख रुपये के चेक तो मिल गए लेकिन केंद्र सरकार वाली राशि नहीं मिली। विधायक ने इस पर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह राशि मिल जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *