Hathras city kirtan causes traffic jam in the city

शहर में नगर कीर्तन जुलूस के दौरान लगा रहा जाम
– फोटो : संवाद

विस्तार


पहले से चरमराई हाथरस शहर की यातायात व्यवस्था 30 जनवरी को शाम तक चौपट रही। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाले गए नगर कीर्तन जुलूस के दौरान आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी बाजार भी भर जाम से जूझते रहे। वाहन तो क्या, पैदल राहगीरों का निकलना भी दूभर हो गया। शाम तक यातायात पुलिस कर्मी वाहनों के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए जूझते रहे।  

यातायात दुरुस्त रखने के लिए एक बैंड व गुरु ग्रंथ साहिब के साथ पुलिस बल रहा। इस दौरान आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद सभी झांकियों को नगर कीर्तन में शामिल किया गया। नगर कीर्तन जहां से गुजरा, वहां सड़क पर आवागमन बंद किए जाने से लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा। 

बागला कॉलेज मार्ग से होते हुए नगर कीर्तन पंजाब होटल, पंजाब बैंकट हॉल से पंजाबी मार्केट, घंटाघर, नयागंज, चक्की बाजार, मेंडू गेट होते हुए सरक्यूलर रोड, कमला बाजार, सासनी गेट, बागला कॉलेज मार्ग होते हुए शाम लगभग पांच बजे विराम हुआ। इन सभी रास्तों पर समय-समय पर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *