
वार्ता करते जिला बार के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज व महासचिव पवन कुमार शर्मा
– फोटो : स्वयं
विस्तार
हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज ने भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा जारी पत्र के बारे बताते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का कार्यकाल दो वर्ष किए जाने के बारे में चर्चा की।
अध्यक्ष अजय कुमार ने भारतीय विधिज्ञ परिषद के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा जारी पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्र में कथन अंकित हैं कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र दिनांकित तीन फरवरी 2024 बाबत कराने चुनाव महत्वहीन है। उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस चुनाव की तिथि 11 जनवरी 2023 की तिथि से अपने बायलॉज के अनुसार दो वर्ष की अवधि पूरी करे। बायलॉज से किसी को आपत्ति होने पर सोसायटी रजिस्ट्रार के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर वांछित अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान महासचिव पवन कुमार शर्मा, केके सिंघल, अनिल शर्मा, जालिम सिंह, प्रदीप पौरुष, पिंटू चौधरी, भोलू शर्मा, रोहित दुबे, ललित उपमन्यु, शशि रंजन द्विवेदी, सलमान खान, सतीश उपाध्याय, राधे लाल पचौरी, रामकुमार सिंह, रामेश्वर चौहान, भूरी सिंह, जुगेंद्र पाल सिंह, नाहर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रामबहादुर सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
