हाथरस में सीएचसी हसायन में संबद्ध वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एके सिंह से दूसरी शादी के नाम पर करीब पांच लाख की नकदी व सामान लूटने का मामला सामने आया है। डॉक्टर व उनके दोस्त के साथ हुई वारदात को लेकर 25 अगस्त को पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग में चर्चा रही। 

डॉ. एके सिंह ने बताया कि उनकी पहली शादी 2002 में हुई थी। शादी के 20 साल बाद 2022 में उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। पत्नी डॉक्टर थी, जोकि फिलहाल अपने बच्चे के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद वह दूसरी शादी करना चाह रहे थे। एक रिश्ते की ममेरी बहन घर आती-जाती थी। 

दो दिन पहले ममेरी बहन ने उन्हें फोन करके एक रिश्ता बताया था। उन्हें बताया था कि एक दरोगा की 30 साल की अविवाहित बेटी है। लड़की को देखने के लिए मैनपुरी आ जाइए। वह लड़की देखने के लिए अपने दोस्त ललित कौशिक के साथ मैनपुरी पहुंचे। उनसे आगरा रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास डॉक्टर डीसी गुप्ता के बगल वाली गली में एक घर में आने को कहा गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही वहां पहुंचे तो मेरी ममेरी बहन के साथ वहां 4-5 युवक मौजूद थे। आरोपियों ने उन्हें और उनके दोस्त को कमरे में बंद कर लिया। उनके मोबाइल और करीब 69500 रुपये, सोने का ब्रेसलेट और चार अंगूठी आदि सामान छीन लिया। 

यह भी पढ़ें … Agra News: मैनपुरी में हाथरस के डाॅक्टर व उनके साथी को घर में बंधक बनाकर लूटा

डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उनके और उनके दोस्त के कपड़े भी उतरवा लिए। तलाशी ली और वीडियो बनाया। उनको पीटा भी गया। सबकुछ छीनने के बाद दोनों को बाइक से सड़क तक छोड़ने आए। आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। हालांकि पीड़ित डॉक्टर ने छूटने के बाद सीधे मैनपुरी थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *