Pop singer Kailash Kher can come to Hathras Mahotsav

कैलाश खेर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हाथरस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से सात दिवसीय आयोजन में शामिल किए जाने के लिए कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से कैलाश खैर सहित अन्य कलाकारों से वार्ता की जा रही है। वहीं ब्रज की संस्कृति झलकाने वाले गीतों व भजनों के लिए भी कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। 

15 दिसंबर से शुरु होने वाले सात दिवसीय हाथरस महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। सात दिन तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन की ओर से कलाकारों से संपर्क शुरु कर दिया गया है। कलाकारों से तिथि वार समय लिया जा रहा है, जिससे कि प्रत्येक दिवस एक कलाकार की प्रस्तुति कराई जा सके। 

जिला पर्यटन सूचना अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि टेंडर प्रकिया के बाद कार्यक्रम की तैयारियों को मूतरुप दिया जाएगा। फिलहाल कलाकारों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *