Hathras MP Anup Pradhan is in discussion about becoming central minister

हाथरस भाजपा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि
– फोटो : संवाद

विस्तार


केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले सोशल मीडिया पर हाथरस के नवनिर्वाचित सांसद अनूप प्रधान के केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही मंत्रिमंडल की सूची में अनूप का नाम भी शामिल है। इससे कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि पहली बार जिले के खाते में केंद्रीय मंत्री का पद आ सकता है। 

हाथरस संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान ने ढाई लाख से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है। अब दिल्ली में नई सरकार के गठन की कवायद चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रदेश से संभावित मंत्रियों के नामों की सूची प्रसारित होने लगी है। इसमें अनूप प्रधान का नाम शामिल होने से स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उम्मीदें उफान लेने लगी हैं। अगर उम्मीदें सच हुईं तो यह पहली बार होगा कि जिले के किसी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *