
शहर के एक मंदिर पर मर्यादित कपडे पहन कर आने का बेंनर लेकर पहुचे निस्वार्थ सेवा संस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अब तक मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहन कर आने से रोकने के लिए मंदिर संचालन समिति बैनर लगाती थी, पर यूपी के हाथरस में एक सामाजिक संगठन ने शहर के कई मंदिरों में अमर्यादित वस्त्रों में प्रवेश न करने के बैनर लगाए।
हाथरस में निस्वार्थ सेवा संस्थान ने अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मंदिरों में बैनर लगाकर लोगों से अमर्यादित वस्त्रों में मंदिरों में प्रवेश न करने की अपील की। संगठन ने शहर के किला गेट स्थित दाऊजी मंदिर, रमनपुर स्थित मां चामुंडा मंदिर, किला गेट स्थित पथवारी माता मंदिर, तालाब चौराहा स्थित राम दरबार मंदिर, चौमुखा गली स्थित श्री चौमुखा महादेव मंदिर, रुई की मंडी स्थित ठाकुर श्री कन्हैयालाल जी महाराज मंदिर में बैनर लगाए।
संस्थान ने घंटाघर स्थित श्री गोविंद भगवान मंदिर, श्री चिंताहरण महादेव मंदिर, श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर, सासनी गेट स्थित मंदिर श्री हनुमान जी महाराज, छोटा नवीपुर स्थित पथवारी मंदिर, छोटा नवीपुर स्थित शिव मंदिर, नवल नगर स्थित शिव मंदिर, चामड़ गेट स्थित चामुंडा मंदिर आदि मंदिरों पर भी इस आशय के बैनर लगाए। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल के साथ चंद्रप्रकाश अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल, दीपक अग्रवाल, मयंक ठाकुर, अमित गुलाटी, नरेश दिवाकर आदि थे।