Eight thousand sisters traveled free in roadways bus

रक्षा बंधन पर रोडवेज बस स्टेंड से बस में बैठ रहीं महिलाएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों में दी गई मुफ्त सफर की सुविधा का लाभ दो दिन में आठ हजार बहनों ने उठाया है। यह आंकड़ा बृहस्पतिवार की सुबह तक का है। आधी रात के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीकर रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार ने बहनों को 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। 29 अगस्त की रात 12 बजे से लगातार महिलाएं इन बसों में मुफ्त सफर कर रही हैं। 

हाथरस डिपो की बसों में भी मुफ्त यात्रा का लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या कम नहीं रही। शहर के आगरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड से आगरा, अलीगढ़, मथुरा, एटा, कासगंज व अन्य जिलों के लिए जाने वाली रोडवेज बसों में महिलाओं ने नि:शुल्क सफर किया। दो दिन में लगभग आठ हजार महिलाओं द्वारा नि:शुल्क यात्रा किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *