अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 20 May 2023 12:46 AM IST

Physician not found in OPD patient strayed for treatment

बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में खाली पड़ा फिजीशियन का कक्ष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में बागला जिला अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में तैनात एक मात्र फिजीशियन शुक्रवार को नहीं मिले। इससे सामान्य बीमारियों के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन मरीजों को अन्य बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार और परामर्श लेना पड़ा।

बागला जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी मरीजों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है। अस्पताल में संबद्ध एकमात्र फिजीशियन डाॅ. वरुण चौधरी ही सामान्य मरीजों का उपचार करते हैं। शुक्रवार को वह न्यायालय में गवाही के लिए गए थे, इसलिए ओपीडी में मरीजों को परामर्श लेने के लिए परेशान होना पड़ा।

सामान्य बीमारी जैसे बुखार, खांसी और डायरिया के लगभग 500 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। इन सभी मरीजों को अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार और परामर्श लेना पड़ा। मरीजों को उपचार के लिए काफी देर इंतजार भी करना पड़ा। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई दिनों से बुखार है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आया हूं। यहां फिजीशियन ही मौजूद नहीं हैं। मजबूरन आयुष चिकित्सक से उपचार कराना पड़ रहा है। -आशिक, मरीज

तबीयत खराब है। गले में छाले हैं। उपचार के लिए जिला अस्पताल आई हूं। फिजीशियन मौजूद नहीं हैं। मजबूरन अन्य चिकित्सक से उपचार कराना पड़ रहा है। -सुधा, मरीज

खांसी और सांस लेने में परेशानी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आई हूं। फिजीशियन मौजूद नहीं है। अन्य बीमारी के चिकित्सक से उपचार कराना पड़ रहा है। -अनीता, मरीज

डॉ. वरुण चौधरी शुक्रवार को न्यायालय में गवाही के लिए गए थे। सामान्य बीमारी के मरीजों का उपचार अन्य चिकित्सकों द्वारा किया गया। हमारी कोशिश है कि अस्पताल से कोई भी मरीज बिना उपचार के वापस न जाए। -डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस बागला जिला अस्पताल।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *