
बीएलओ समीक्षा व निरीक्षण करते एसडीएम मनीष चौधरी, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर
– फोटो : प्रशासन
विस्तार
हाथरस में सादाबाद एसडीएम मनीष कुमार और तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने ग्रामीण क्षेत्र के कई बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। भरवाए गए फॉर्म अपलोड न करने पर कई बूथ लेवल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
दोनों अधिकारी एदलपुर, कजरौठी, बीजलपुर, मीरपुर में पहुंचे। जांच में पाया कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने, जोड़े जाने, संशोधन करने से संबंधित कई फॉर्म बीएलओ द्वारा अपलोड नहीं किए गए थे। लापरवाही बरतने वाले कई बीएलओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सादाबाद इंटर कॉलेज बूथ पर बीएलओ के कई फॉर्म लंबित मिले। इन्हें समय से अपलोड करने के लिए कहा गया।
18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं के ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाने के निर्देश दिए गए। लिंगानुपात सही बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए। एसडीएम का कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
