National bird peacock attacked by dogs died

घायल मोर, जिसकी हो गई मौत्
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

कुत्तों के मनुष्य पर हमले के बाद, अब राष्ट्रीय पक्षी मोर पर भी हमला हुआ। जब तक मोर को बचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हाथरस में सासनी-इगलास रोड पर सोमवार की सुबह चाणक्य पब्लिक स्कूल के बराबर में आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। आसपास के राहगीर और बजरंग दल के नेता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब तक घायल मोर को उठाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और चिकित्सकों को दी गई। चिकित्सक मौके पर पहुंच गए, लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। समाजसेवी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोर के शव का अंतिम संस्कार किया। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में मोहित बजरंगी, अंकुर, अनूप बजरंगी, बंटी, विष्णु, डॉ. धर्मवीर, मल्ला पंडित, श्याम बाबू, राजेंद्र शर्मा, नरबीर फुआ, अभिषेक, मुकेश, गोपाल आदि शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *