Innocent child falls on hot water kept in bucket

गर्म पानी से झुलसी बच्ची गौरी उर्फ लाडो
– फोटो : स्वयं

विस्तार


हाथरस में हसायन नगर पंचायत के कस्बा के मोहल्ला किशन वार्ड संख्या पांच के सभासद व भाकियू भानु गुट के जिला प्रवक्ता की पांच वर्षीय पुत्री बाल्टी में रखे गर्म पानी के ऊपर गिर गई। इससे बालिका झुलस गई।

वार्ड पांच के सभासद व भाकियू भानु गुट के जिला प्रवक्ता अंकुर शर्मा के घर पर उनकी पांच वर्षीय पुत्री गौरी उर्फ लाडो खेल रही थी। खेलते समय अचानक गौरी का पैर फिसल गया और वह गर्म पानी की बाल्टी पर गिर गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। बाद में उसकी मरहम पट्टी की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *