
रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अब गर्मियों की छुट्टियां चल रही है। लोग पर्यटन स्थलों की सैर पर जा रहे हैं। हाथरस से गर्मी में एयरकंडीशनर (एसी) बसों का संकट है। हाथरस डिपो की एसी बस सहारनपुर तक चलती है। यदि इस बस का संचालन हरिद्वार तक हो जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि हाथरस डिपो में वर्तमान में एसी सहित 68 बसें हैं। इनमें तीन एसी बसें हैं। एक बस मुरादाबाद मार्ग पर चलती है तो दूसरी हाथरस से सहारनपुर के चलती है। यदि यह बस सेवा हरिद्वार तक चले तो यात्रियों को राहत मिलेगी।
लंबे समय से यात्री इस बस को हरिद्वार तक चलवाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई है। इन-दिनों गर्मियों की छुट्टी के चलते हरिद्वार मार्ग पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में यहां सभी सुविधाओं से युक्त एसी बस के संचालन की जरूरत महसूस की जा रही है।
इस समय होता है इन बसों का संचालन
एसी हाथरस से सुबह नौ बजे चलती है जो कि अलीगढ़, नरौरा, अतरौली, बबराला, बहजोई चंदौसी होते हुए मुरादाबाद तक जाती है। दूसरी एसी बस शाम को चार बजे हाथरस डिपो के बस स्टैंड से चलती है और अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदंशरह, हापुड, मेरठ, मुजफनगर होते हुए सहारनपुर तक चलती है। तीसरी एसी बस स्पेयर में रहती है। इस बस का संचालन सहारनपुर के लिए किया जाता है। इस बस को मार्ग पर लगातार संचालन के लिए रखा जाता है।
एसी बस में कोई फॉल्ट हो तो अलीगढ़ में होता है दूर
हाथरस डिपो में मात्र दो एसी बसें हैं। यदि इनके एसी में कोई तकनीकी कमी आ जाती है तो उसे सही कराने के लिए अलीगढ़ भेजा जाता है। यहां एसी बसों को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। निगम के अधिकारी अब एसी बसें न बढ़ने की बात भी कह रहे हैं।