Went to college from home, didn't come back

कॉलेज छात्रा
– फोटो : Social Media

विस्तार


हाथरस में कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की सुबह कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। छात्रा जब दोपहर बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है।

मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शहर के एक प्रमुख डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। शनिवार की सुबह छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंची। परिजनों ने शाम तक उसके आने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आई। 

पूरी रात परिजनों ने रिश्तेदारी और परिचितों के यहां फोन कर छात्रा के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं से कोई खबर नहीं मिली। रविवार की सुबह परिजन कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे और तहरीर देकर छात्रा का पता लगाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि तहरीर के आधार पर छात्रा की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *