
जलेसर रोड पर गड्डे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले में अधिकांश सड़कों की जर्जर हालत है। शासन स्तर से सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार है। हाथरस-जलेसर, सासनी-इगलास, हाथरस जंक्शन-कैलोरा सहित कई मार्गों की हालत इतनी खराब है कि 10 किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा लग जाता है। जर्जर मार्ग पर आवागमन में वाहन कुछ ही समय में खराब हो रहे हैं। लोगों को समय की बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में खराब सड़कों की हालत बारिश में और ज्यादा खराब हो गई है। नए वित्तीय वर्ष में भी इन मार्गों पर जीर्णोद्धार के कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है। सरकार के दावों के बावजूद सड़कों के गड्ढे भरने का काम भी आज तक शुरू नहीं हुआ है। हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण के लिए तो कई गांवों के लोगों ने पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद इस मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा सासनी से इगलास जाने वाले मार्ग में भी गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं।
मार्ग जर्जर होने के चलते लोगों के वाहन भी गुजरने के साथ जर्जर हो रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग भी जर्जर हालत में हैं। इस कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश निगम का कहना है कि मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। हरी झंडी मिलने के साथ काम की शुरुआत कराई जाएगी।
हाथरस-जलेसर मार्ग 16 किलोमीटर में इतना खराब है कि दूरी तय करने में समय अधिक लगता है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पूर्व में धरना-प्रदर्शन भी हुआ, तब भी इस मार्ग की अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है।-राजेश कुमार, राहगीर
जिले की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं। इस कारण सड़कें राहत देने के बजाय दर्द दे रही हैं। सासनी-इगलास व हाथरस-जलेसर सहित अधिकांश मुख्य मार्गों की हालत बहुत खराब है। इन सड़कों का जल्द से निर्माण होना चाहिए। -ज्वाला प्रसाद, राहगीर