
जहरखुरानी का शिकार युवक
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर-मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हुआ है। जंक्शन स्टेशन पर सोमवार शाम सामान्य श्रेणी प्रतीक्षालय में एक युवक गंभीर हालत में मिला। युवक के मुंह से झाग निकलने के चलते सूचना जीाआरपी को दी।
युवक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम विक्रांत मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी सिरिकी मोहाल, फीलखाना, कानपुर नगर है। जीआरपी ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक के पास दो युवक बैठे थे। कुछ देर बाद ही यात्री बेहोश हो गया।