
जहर प्रतीकात्मक
– फोटो : Demo Pic
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के गांव निहालपुर निवासी किसान की शुक्रवार की रात्रि जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक रमेशचंद्र पर बैंक का कर्ज हो गया था, जिससे वह परेशान रहता था। पूरे दिन वह गांव में परेशान हालत में घूमता देखा गया था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव निवासी किसान रमेशचंद्र (45) पुत्र भजनलाल ने शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालात बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सीएचसी लाए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।