
सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
हाथरस में सादाबाद के आगरा रोड पर गांव गुरसौटी के निकट सोमवार को एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। आवागमन अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने पहुंचकर आवागमन सुचारू कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
विशाल (26) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मलुपुर-खंदौली जिला आगरा बाइक से सादाबाद से गांव की तरफ लौट रहा था। गांव गुरसौटी के निकट पीछे से ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही विशाल की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
कोतवाली पुलिस, हाईवे एंबुलेंस के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को राजमार्ग से दूर कर आवागमन सुचारू कराया गया। मौका पाकर चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक के परिजन भी सादाबाद पहुंच गए। कोतवाल लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को खंदौली पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया है।