अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Mon, 14 Aug 2023 12:34 AM IST

Passengers who could not board the train created ruckus for refund of tickets

हाथरस सिटी स्टेशन पर हंगामा होने के बाद टिकट वापसी के लिए चस्पा की गई सूचना
– फोटो : संवाद

विस्तार


मथुरा-कासगंज रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में सावन माह के शनिवार और रविवार को अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के कारण शनिवार की रात को बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में नहीं चढ़ पाए। इन यात्रियों ने स्टेशन पर टिकट वापस न होने पर हंगामा किया। रेलवे अधिकारियों ने बमुश्किल समझाकर इन यात्रियों को शांत किया।

शनिवार देर शाम मथुरा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में भीड़ के कारण न चढ़ पाने वाले यात्रियों ने टिकट वापसी की मांग की। टिकट खिडक़ी पर पहुंचे यात्रियों ने टिकट वापस करने का दवाब बनाया। रेल कर्मचारियों द्वारा 30 रुपये तक के टिकट पर किसी प्रकार की धनराशि वापस न होने की बात कही। यह सुनकर यात्री भड़क गए। उन्होंने टिकट खिडक़ी पर हंगामा किया।

यात्रियों का हंगामा होते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। मामले को शांत करने की कोशिश की गई। यात्रियों की जिद थी की जब उन्हें ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली तो उनका टिकट वापस होना चाहिए। मौके पर पहुंचे मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विपिन सारस्वत ने यात्रियों को बताया कि 30 रुपये से कम का टिकट वापस नहीं हो सकता, क्योंकि टिकट निरस्तीकरण का शुल्क ही 30 रुपये है। लगभग आधा घंटे तक चले हंगामे के बाद यात्रियों को शांत किया जा सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *