
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
हाथरस जिले में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। डेंगू के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं। क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी सुनील के पांच वर्षीय पुत्र मोदी को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था।
परिजनों द्वारा उसका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा था। रविवार की शाम को बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन मृत बच्चे के शव को घर ले गए।