noise of election campaign stopped

सादाबाद में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते अविन शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर 9 मई की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पदों से लेकर सभासदों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर घमासान मचा रहा। सभी दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में लेने के लिए हर संभव प्रयास किया।

मंगलवार शाम 6 बजे तक शहर की सड़कों पर साउंड सिस्टम के जरिए प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया। पूरे दिन दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के रोड शो, नुक्कड़ सभाओं और रैलियों का दौर चलता रहा। शाम के 6 के बाद प्रत्याशियों के वाहनों पर लगे साउंड बंद हो गए। गाड़ियों पर से माइक उतार लिए गए। 

प्रचार के थमने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव कार्यालयों पर एकत्रित हुए। इसके बाद प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ मतदाताओं को खुद के पाले में लाने के लिए खाका खींचा। नामांकन दाखिल करने के बाद से ही दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार शुरू कर दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें