
सड़क दुर्घटना में मौत (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में सत्संग से गांव लौट रही महिला को 3 दिसंबर की रात एटा जीटी रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास सड़क पार करते समय किसी वाहन ने कुचल दिया। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव खिमसेपुर निवासी 50 वर्षीय शीतला देवी पत्नी अनार सिंह सत्संग में शामिल होने दिल्ली गई थीं। 3 दिसंबर की रात वह रात्रि में बस से लौट रही थीं। मध्य रात्रि में कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर रतिभानपुर के निकट एक ढाबे के निकट बस से उतरकर जब सड़क पार कर रही थीं तो पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उनको टक्कर मार दी।
परिजनों के साथ न होने पर सीएचसी से महिला की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। इधर, दुर्घटना के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया। महिला के पास मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी। पोस्टमार्टम गृह पर परिवार के कुछ लोग भी सुबह पहुंच गए।