
हाथरस सिटी स्टेशन पर मथुरा कासगंज ट्रेन लेट होने पर इंतजार करते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस सिटी से मथुरा के लिए रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन हर रोज देरी से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। इस कारण दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने इस संदर्भ में अलग-अलग माध्यम से शिकायत भी की है। सोमवार को नौ बजकर 15 मिनट की बजाय नौ बजकर 45 मिनट पर ट्रेन हाथरस पहुंची।
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल मार्ग पर आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें से सुबह एक ट्रेन सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर हाथरस सिटी से मथुरा के लिए रवाना होती है। यह ट्रेन कई दिनों से हाथरस सिटी पर देरी से पहुंच रही है। इस कारण यात्रियों को ड्यूटी पर जाने के लिए काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।
यात्रियों ने ट्विटर व अन्य माध्यमों से रेलवे को अवगत भी कराया है। इसके बाद समस्या का निदान नहीं हो पाया है। सोमवार को भी यह ट्रेन करीब 30 मिनट की देरी से आई। इस मामले में इज्जतनगर मंडल डीआरएम पीआरओ बीएस चौहान का कहना कि इस तरह का मामला संज्ञान में नही है। यदि देरी से आ रही है दिखवाया जाएगा। किन कारणों से देरी हो रही है।
हर रोज मथुरा के लिए पैसेंजर ट्रेन से सफर करते हैं। कई दिन से ट्रेन देरी से आने के चलते ड्यूटी पहुंचने में देरी हो रही है। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -फैसल अली, यात्री
हाथरस सिटी से सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर मथुरा के लिए ट्रेन का संचालन होता है। यह ट्रेन सोमवार को भी नौ बजकर 45 मिनट पर आई है। देरी से परेशानी हो रही है। -केके गौतम, यात्री
इस ट्रेन के देरी से आने के चलते पढ़ने वाले विद्यार्थियों व नौकरी वाले ज्यादा जाते हैं। यह ट्रेन कई दिन से देरी से आ रही है। इस कारण सभी परेशानी उठानी पड़ रही है। -मो. शाहिद, यात्री