सहपऊ क्षेत्र के गांव गढ़ी रुस्तम में एक विवाहिता की परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के अंदर गले में दुपट्टे से लटका मिला। मृतका का दो माह पहले ही निकाह हुआ था।
गांव गढ़ी रुस्तम निवासी एहसान खान का निकाह दो महीने पहले जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव भंवरा निवासी कौशल खान की 20 वर्षीय पुत्री जास्मीन के साथ हुआ था। 24 जनवरी सुबह जास्मीन ने मोबाइल पर अपनी बहन व 23 जनवरी रात अपने पिता से बात की थी। 24 जनवरी प्रात: 10 बजे किसी ने मृतका की बहन को मोबाइल पर सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही मृतका का परिवार दोपहर बाद गांव में पहुंचा। मृतका के ससुराली घर छोड़कर भाग गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया।
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि कोतवाली पर अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
