Four arrested for cheating in the name of getting jobs

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी जीआरपी की हिरासत में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस सिटी जीआरपी ने गश्त के दौरान नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों को सोमवार की देर रात स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर दबोच लिया। ये लेाग हाथरस से ट्रेन के जरिए जा रहे थे। पकड़े गए लोगों के पास से चार हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल फोन मिला है। जीआरपी द्वारा इन्हें जेल भेजने के साथ इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि जीआरपी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह को सूचना मिली कि हाथरस में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिया है। सूचना के आधार पर वह देर रात गश्त पर निकले। गश्त के दौरान उप निरीक्षक मरजाद सिंह, नंदशिोर, सुबोध कुमार, राजकुमार, रुपक सिंह ने हनुमान मंदिर के निकट से चार लोगों को दबोच लिया। 

पूछताछ के दौरान इन युवकों ने अपने नाम संतोष पुत्र जीउतराम निवासी खरूवावा थाना नगरा जिला बलिया, सुनील कुमार पुत्र इंद्रवली निवासी चिरैयाडीह  थाना सराय जौनपुर, अमित पुत्र जिलेदार निवासी  पाइदापुर थाना दीदारगंज  जिला आजमगढ़, साकिब पुत्र बदरेआलम निवासी सरीह  खुर्द, थाना निजामाबाद, जिला आजमगढ़ को दबोचा है। इनके पास एक वीवो का मोबाइल व चार हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। 

इन लोगों के खिलाफ 420,406, 12 बी, 307, 342, 323,504, 506, 411 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगो को दबोचा है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *