अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 26 Aug 2023 12:45 AM IST

Youth arrested with six sanda lizards

छह सांडा छिपकली के साथ गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


फुटपाथों पर सांडे व अन्य दर्द निवारक तेल बेचने वाले एक युवक को वन विभाग की टीम ने गिफ्तार किया है। युवक के पास से छह स्पाईनी टेल्ड लिजार्ड (सांडा छिपकली) भी बरामद की गई हैं। युवक पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शहर व ग्रामीण अंचल के फुटपाथों पर कई प्रकार के पेड़ों की छालों से बनी औषधियों के साथ दर्द निवारक व अन्य प्रकार के तेलों की बिक्री की जा रही है। सासनी के निकट सड़क किनारे इसी तरह से औषधियां बेचने वाले एक युवक को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि युवक द्वारा ग्राहकों को सांडा छिपकली दिखाकर बताया जा रहा था कि इससे तेल निकाला जाता है, जो कि कई तरह से प्रयोग में आता है। युवक के पास से टीम ने छह डिब्बों में बंद छह सांडा छिपकली बरामद की हैं। सासनी थाने में पकड़े गए युवक रतन सिंह निवासी मजारा थाना बरागढ़ जिला चित्रकूट के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में में स्पाईनी टेल्ड लिजार्ड सूचीबद्ध है। इसका शिकार व व्यापार या किसी भी प्रकार से शोषण प्रतिबंधित है। पकड़ा गया युवक स्पाईनी टेल्ड लिजार्ड का इस्तेमाल दर्द निवारक तेल को बनाने में करता था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। -आशीष कुमार त्रिपाठी, वन दारोगा, हाथरस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *