Boring land sank, trolley-pumpset got stuck in the pit

जमीन धसने से इसी गड्ढे में समा गया सिंचाई का सारा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव इंद्रनगर सिकतरा के माजरा ज्ञानपुर में एक किसान के खेत की जमीन पर बने बोरिंग की जमीन धंसने से ट्रॉली पंपसेट अंदर समा गए और किसान बाल-बाल बच गया। क्षेत्र में जमीन धंसने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पिछले वर्ष गांव बाण अब्दुलहईपुर में वर्तमान प्रधान के खेत की जमीन धंसने के दौरान भैंस अंदर समा गई थी। 

गांव ज्ञानपुर निवासी राजवीर सिंह सिंह पुत्र सांवरे निवासी शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से 20 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में बने बोरिंग पर ट्रॉली और पंपसेट रखकर धान की फसल की सिंचाई कर रहे थे। 

अचानक खेत में बना बोरिंग जमीन में धंस गया और पूरा पंपसेट ट्रॉली सहित जमीन के अंदर समा गया। यह देखकर किसान भयभीत हो गए। किसान ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान अनीता देवी व उनके पति ठाकुर उदय प्रताप सिंह को दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *