
रेलवे ट्रैक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे ट्रैक पर आए दिन निराश्रित व आवारा पशु ट्रेनों की चपेट में आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर बाउंड्री बॉल का निर्माण कराया जाएगा। ताकि पशुओं को ट्रैक पर आने से रोका जाए।
इज्जतनगर मंडल पर वर्ष 2022-23 में 1305 कैटिल रन की घटनायें दर्ज की गई। औसतन प्रतिदिन चार मवेशी ट्रेन की चपेट में आए। कैटिल रन ओवर की घटनाओं की रोक-थाम के लिए मंडल के जिन रेल खण्डों में घटनायें अधिक हो रही हैं, उन रेलखण्डों में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य होगा।
कैटिल रन ओवर के मामलों को सामान्य करने के लिए हाथरस सिटी, मथुरा-राया रेलवे स्टेशनों के मध्य एवं अन्य संवेदनशील रेल खण्डों में बाउंड्री बॉल का निर्माण कराया जाएगा। मंडल द्वारा रेलपथ के किनारे रहने वाले लोगों व पशुपालकों को इंजीनियरिंग विभाग, रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जागरुक भी किया जा रहा है। ताकि ट्रैक पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस मामले में इज्तनगर मंडल के डीआरएम पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रैक पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए बाउंड्री बॉल का निर्माण प्रस्तावित है। पशु पालकों को जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है।