Mendu station business get new momentum with livelihood and employment

हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्थित मेंडू स्टेशन को आगरा-मथुरा-कासगंज रेल लाइन से जोड़ने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। मांग पूरी होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे तो अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर कारोबार और हाथरस के हींग, रंग व गुलाल उद्योग को भी नई रफ्तार मिलेगी। यहां के कारोबारियों की सीधी पहुंच मुंबई और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक होगी। साथ ही, स्थानीय लोगों की उत्तराखंड तक पहुंच आसान बनेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे अफसर इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजें तो सांसदों व जनप्रतिनिधियों को भी पैरवी करनी चाहिए। इस मांग के पूरा होने से हाथरस में बेहतर रेल सेवाओं का विस्तार होगा और यहां के लोगों को दक्षिण भारत जाने के लिए मथुरा, आगरा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

ये भी है मांग

हाथरस जंक्शन पर कोरोना काल से बंद महानंदा, कालका एवं टाटामुरी एक्सप्रेस का ठहराव फिर से करने की मांग उठने लगी है।

मेंडू रेलवे लाइन के कासगंज-मथुरा ट्रैक से जुड़ने के साथ ही हाथरस जंक्शन स्टेशन पर कोविड काल में जिन ट्रेनों का ठहराव रद्द किया गया था, उसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। – मदन मोहन शेट्टी, पूर्व सभासद

मेंडू से कासगंज मथुरा-आगरा रेलवे लाइन को जोड़ना जरूरी है। इससे मथुरा, आगरा, भरतपुर, मुंबई से जुड़ जाएंगे। इस रूट पर ट्रेनें चलने से व्यापारी, कारोबारी, छात्र-छात्राओं को रोजगार, नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। – वेदांशी सारस्वत, ज्योतिषाचार्य

मेंडू स्टेशन को कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन से जोड़े जाने से पश्चिम एवं दक्षिण भारत में रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पश्चिम और दक्षिण भारत के लोग आसानी से उत्तराखंड तक आवागमन कर सकेंगे। पर्यटन भी बढ़ेगा। -संदीप मोहन वार्ष्णेय, कारोबारी

अलीगढ़ से दिल्ली एवं मथुरा-आगरा जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी। उनका कीमती समय और पैसा भी बचेगा। सांसद अलीगढ़ एवं हाथरस के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। – योगेश शर्मा, रेल यात्री

हाथरस जंक्शन, कासगंज-मथुरा लाइन से मेंडू स्टेशन को जोड़ने एवं रेलवे के स्तर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। रेलवे इस महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैक को आपस में जोड़ने के प्रस्ताव पर गंभीरता से काम कर रहा है। सर्वे आदि का कार्य जारी हैं। – हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे

इस संदर्भ में रेल मंत्री तक को अवगत करा दिया गया है। रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवागमन सुचारू कराने की कोशिश है। – राजवीर सिंह दिलेर, सांसद हाथरस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *