
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने पर सरस्वति विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लेवर कॉलोनी की छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले की यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने जहां जलवा दिखाया तो बेटे भी किसी से कम नहीं रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टापर्स की लिस्ट देखें तो जिले की दो बेटियों ने प्रदेश की लिस्ट में स्थान हासिल किया है। शिवाय इंटर कालेज गोविंदपुर सादाबाद की मधु ने इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया है। उन्हें 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। मधु के साथ-साथ इतने ही अंक सिकंदारराऊ के एमआई इंटर कॉलेज के छात्र धर्मेंद्र कुमार को मिले हैं।
वहीं सादाबाद के मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा अल्करिश ने भी इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 95.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। बात यदि टॉप टेन की करें तो जिले की टॉप टेन इंटरमीडिएट में 15 में से आठ छात्राएं हैं। वहीं हाईस्कूल में टॉप 10 में 15 विद्यार्थियों में 6 छात्राओं ने स्थान हासिल किया है।
रिजल्ट आने पर कहीं खुशी कहीं गम
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम काफी इंतजार के बाद मंगलवार को जारी हो गया। रिजल्ट देखने के बाद कुछ विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। वहीं जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आया वह मायूस हो गए। मंगलवार का दिन विद्यार्थियों के लिए कहीं खुशी कहीं गम वाला रहा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 26711 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 24143 परीक्षार्थी शामिल हुए। 20732 परीक्षार्थी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 3411 पीरक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24386 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 21889 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 13584 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 8305 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। उम्मीद के अनुरूप परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों ने जश्न मनाया। उनके परिजनों व विद्यालयों में भी खुशी का माहौल था। वहीं जिन विद्यार्थियों का परीक्षाफल अच्छा नहीं रहा, वह मायूस हो गए।