Now ARV vaccine take 24 hours

कुत्ता
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव खोडा में रेबीज से बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। सीएमओ डॉ0 मंजीत सिंह ने जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर 24 घंटे एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। 

सहपऊ क्षेत्र के गांव खोडा में तीन माह पूर्व सात वर्षीय गौरी पुत्री भानू प्रताप सिंह को कुत्ते ने काट लिया था। चार दिन पहले बच्ची में रेबीज का असर आ गया। परिजन बच्ची को उपचार के लिए आगरा के साथ कई अन्य अस्पतालों में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया था और रविवार को बच्ची की मौत हो गई थी। 

परिजनों का आरोप था कि वह बच्ची को लेकर सीएचसी पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्हें एआरवी नहीं होने की बात बताई गई थी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। बच्ची की मौत से सभी को झकझोर कर रख दिया। सोमवार को सीएमओ ने इस तरह के मामलों 24 घंटे वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *