Youth beaten to death with sticks

पीटकर हत्या प्रतीकात्मक
– फोटो : social media

विस्तार

हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई के मजरा नगला रठिया में युवक रामबहादुर (35) की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक का शव सोमवार रात करीब 12 बजे गांव की ही एक महिला के घर छत पर चारपाई पर पड़ा मिला। मृतक के भाई राजेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।            

रामबहादुर थाना चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई निवासी राजपाल का पुत्र था। रोहई के मजरा नगला रठिया  में उसका रक्तरंजित शव एक महिला के घर की छत पर चरपाई पर पडा मिला। सूचना पर पहुंची युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि राम बहादुर ने पांच-छह साल  पहले महिला के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इस कारण अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था। 

19 जून को समय करीब 10 बजे वह शराब पीकर महिला के घर गया था। इस घटना की सूचना महिला की बेटी और बेटे ने घर पर आकर दी। जिसपर रामबहादुर का भाई और परिवार के लोग महिला के घर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी रितेश कुमार का कहना है कि युवक का शव लहूलुहान हालत में नगला रठिया में छत पर मिला है। घटना की मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *