
एफआईआर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव गिनौली-किशनपुर में विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर बातचीत करने पहुंचे मायके वालों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पिटाई से विवाहिता के मायके पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव नगला समल निवासी महेंद्र सिंह पुत्र उल्फत सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी नीतू की शादी कोतवाली के गांव गिनौली किशनपुर निवासी अंकित पुत्र प्रेमपाल के साथ हुई थी। शुक्रवार को बेटी को ससुरालीजनों ने पीट दिया। सूचना पाकर वह और कई अन्य परिचित गांव में बातचीत करने पहुंचे, तो आरोपी अंकित, प्रेमपाल, टीटू, दीपक, अशोका देवी, सीटू, सोनी ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए। मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।