
युवक की मौत।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर में इंडियन गैस एजेंसी के निकट शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो युवक बाइक सहित नाले में जा गिरे। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है।
गिरीश (35) पुत्र कंचन सिंह और करन निवासीगण नगला मसंद बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। पुरदिलनगर के पास इंडियन गैस एजेंसी के निकट उनकी बाइक गंदे नाले में जा गिरी। नाले में गिरने से गिरीश की मौत हो गई, जबकि करन गंभीर रूप से घायल हो गया। करन को उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया।