Unknown vehicle hit the driver while crossing the road

सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF

विस्तार


हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हाथरस सिकन्द्राराऊ मार्ग स्थित गांव नगला कांच नगलारति के निकट सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित भारत पैट्रोलियम बॉटलिंग टेरीटरी संयत्र के सामने सड़क पार कर रहे एक गाडी चालक को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया। रविवार की सुबह अंधेरे में हुई घटना के दौरान चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

भारत पैट्रोलियम बॉटलिंग टेरीटरी संयत्र पर रविवार की सुबह तड़के अंधेरे में हुई घटना के दौरान एक गाड़ी चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सलेमपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह व कोतवाली के थानाध्यक्ष धीरज गौतम मयपुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए। गाड़ी चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के बहनोई कलेक्टर सिंह पुत्र शिवदयाल निवासी सऊआपुर पोस्ट अंबरपुर थाना सकीट, जनपद एटा ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

उन्होंने कहा कि मेरा साला रतिभान सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी कौंडर पोस्ट कपूरपुर थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी का रहने वाला था। जो नगला रति सलेमपुर हाथरस रोड स्थित गैस प्लांट पर गैस की गाड़ी का ड्राइवर था। रविवार को रात्रि में गैस प्लांट से सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने रतिभान सिंह को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने मृतक के बहनोई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जांच पडताल शुरू कर दी है। घटना के संबंध में कोतवाली के थानाध्यक्ष धीरज कुमार गौतम व सलेमपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से रात्रि में मैनपुरी के एक गाड़ी चालक की मृत्यु हो गई है। मृतक के बहनोई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *