
दिवाकर समाज के लोग शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई के दिवाकर समाज के लोग मंगलवार को मेंडू रोड स्थित एसपी आफिस पहुंचे। एसपी को सोंपे प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि वह दिवाकर समाज से हैं। सोमवार की शाम को गांव के शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने से पहले दबंगों ने रोका और जाति-सूचक गालियां देते हुए मारपीट की।
गांव गदाई निवासी दिवाकर समाज के लोगों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि श्रावण मास के सोमवार पर गांव के युवा गंगाघाट से कांवड़ लेकर आए थे। शिव मंदिर पर शाम को युवा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर मंदिर पहुंचे। तभी कुछ दबंगों ने कांवड़ चढ़ाने से रोकते हुए जाति सूचक गालियां दी और कहा कि कांवड़ चढ़ाने की कोशिश की, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
समाज के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ को चढ़वाया, तब कहीं जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पुलिस के गांव से जाने के बाद दबंग लोग अपने साथियों के साथ घर पर आ धमके। लोगों के हाथ में लाठी-डंडे और तमंचा था। वे मारपीट करने लगे। महिलाओं के साथ अभद्रता की। जब चीख-पुकार सुनकर समाज के लोग आए, तब कहीं जाकर जान बची। दबंगों ने धमकाया कि आज तो तुम बच गए हो, फिर धोबी समाज को धारदार हथियार से काट देंगे।
पीड़ितों ने दबंगो से अपने समाज की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो समाज के लोग गांव से पलायन करने के लिए मजबूर होंगे। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायत करने वालों सिटू, नेपाली, अजय, यतेंद्र, मानू, मनोज, विष्णु, बंटी, आकाश, काली चरन, मोहरपाल, सचिन, नीलू, रिंकू, पिंटू, राजकुमार, अनिल, काली चरन, पूरन सिंह, देवलाला, रामसाय, राजवीर, टिंचू, मनीराम, रोशनलाल, दाताराम, राजवीर, रामवीर, देवी सिंह, हरी सिंह, सूरज, सत्यवीर, अनिल, भोला, दाताराम, वीरपाल, प्रमोद, श्यामवीर, देवी सिंह, हरपाल, आलोक, जितेंद्र, हरी सिंह, नेत्रपाल, पवन कुमार, चौब सिंह, नीूट, सीटू, महेश, राजवीर, हरीलाल, तेजपाल आदि मौजूद रहे।