
सिंडिकेट बैंक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
हाथरस में सिंडिकेट बैंक के खाताधारक ने अपने खाते से 5,85000 रुपये निकालने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रतनगढ़ी निवासी रामनिवास पुत्र नन्नूमल का आरोप है कि उसका खाता अलीगढ़ रोड गिर्राज पेट्रोल पंप के सामने वाली सिंडिकेट बैंक में है। उसके खाते में करीब 800000 रुपये की धनराशि जमा थी। जमा धनराशि में से उसने 250000 रुपये निकाल लिए थे। शेष धनराशि बैंक में जमा थी। जब वह पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक गया तो बैंक कर्मचारियों ने बहाना बनाकर पासबुक में एंट्री नहीं की।
2 मई को उस ने जिद करके बैंक में अपनी पासबुक में एंट्री कराई। तब उसे ज्ञात हुआ कि 58,5000 रुपये बैंक की मिलीभगत से निकाल लिए हैं। राम निवास ने इस बाबत बैंक कर्मचारियों से कहासुनी की तो बैंक वालों ने उसकी एक नहीं सुनी। उसने 3 मई को बैंक को अपनी लिखित शिकायत दी। रामनिवास का आरोप है कि बैंक वालों ने 20 मई को उस की शिकायत की रिसीविंग दी है। अब रामनिवास ने पुलिस को शिकायत देकर बैंक वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
