cross country race on independence day

दौड़
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस पर हाथरस में बालक और बालिका वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें अनिल और नीरू ने बाजी मारी। हाथरस के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 8:30 बजे से बालक और बालिका ओपन वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    

दौड़ प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग का परिणाम

1. अनिल, 2. नैहना, 3. पंकज, 4. रोहित, 5. सचिन, 6. यतिन कौशिक 

दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग का परिणाम 

1. नीरू, 2. अंजलि, 3. अंजलि (द्वितीय), 4. काजल, 5. राधा, 6. डॉली 

हाथरस के जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने विजेता खिलाडियां को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अनिल कुमार, फुटबाल प्रशिक्षक वर्षा रानी, दीवान सिहं आदि मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *