Electricity bills will not be deposited till August 10

बिजली बिल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आगरा-प्रथम व आगरा-द्वितीय क्षेत्र के चार जिलों (आगरा टोरेंट के अतिरिक्त) मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किए के कारण समस्त शहरी व ग्रामीण बिलिंग सिस्टम सात अगस्त रात्रि 10 बजे से 10 अगस्त शाम छह बजे बाधित रहेगा। 

यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता शहर अभिषेक सिंह ने बताया कि इस दौरान बिलिंग, बिल संशोधन, नया कनेक्शन, मीटर बदलना, बिल जमा करने, नाम परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने व ऑनलाइन बिल जमा करने सहित कई कार्य बाधित रहेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *