
गुमशुदा ईशांत
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कोचिंग से जाते समय लापता ईशांत का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। उसे लापता हुए 18 दिन बीत चुके हैं। अभी तक पुलिस इस मामले में सफलता हासिल नहीं हुई है।
17 मई को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के मोहल्ला जाटवान खुर्द निवासी ईशांत पुत्र छत्तरपाल सिंह हाथरस कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसे बहुत ढ़ूढ़ा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कोचिंग के शिक्षक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह कोचिंग भी आया था। ईशांत के पिता छत्तरपाल सिंह ने इस संबंध में थाना हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज कराया।
उनका आरोप है कि वह इस संबंध में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं। 18 दिन बाद भी पुलिस को ईशांत का कोई सुराग नहीं मिला है। छत्तरपाल सिंह ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया इस संबंध में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि ईशांत की तलाश जारी है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर उसकी की तलाश कर रही है। जल्दी ही ईशांत को बरामद कर लिया जाएगा।