20 दिसंबर सुबह 8:30 बजे एनएच हाईवे 34 पर सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत गांव रातिभानपुर ओवर ब्रिज पर अलीगढ़ की तरफ जा रही कार पीछे से अज्ञात वाहन में घुस गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव पुत्र संतोष कुमार 21 वर्ष, रविकांत पुत्र संतोष कुमार 27 वर्ष, रिया पत्नी रविकांत 25 वर्ष, श्रेयांश पुत्री रविकांत 4 वर्ष कार में सवार होकर अलीगढ़ से एटा जा रहे थे। रातिभानपुर ओवरब्रिज पर कार आगे जा रही किसी अज्ञात वाहन से भिड़ गई। टक्कर से कार बोनट-इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार चालक अभी पुत्र पुनीत 24 वर्ष निवासी मेरठ गंभीर घायल हो गए। हाईवे पर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। चालक अभी की मौत हो गई । घायल शिव, रविकांत, रिया, श्रेयांश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से साइड में कर यातायात को सुचारु कराया गया।
