Hathras stampede Trains to make special stoppage at Hathras

हाथरस जंक्शन पर रोकी गईं ट्रेनें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के सिकंदराराऊ में हुए हादसे के बाद उत्तर-मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर साकार हरि बाबा के अनुयायियों की भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ को स्टेशन से हटाए जाने के लिए रेलवे के आला अधिकारियों के आदेश पर कई सुपरफास्ट ट्रेनों को रोका गया। इन ट्रेनों में अनुयायियों को सवार कर रवाना किया गया।

सिकंदराराऊ में अपने वाहनों के साथ ही कई लोग अन्य साधनों से भी सत्संग के लिए पहुंचे थे। घटना के बाद कई लोग विभिन्न वाहनों से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर भीड़ के इकट्ठा होने की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। 

माना जा रहा है कि आला अधिकारियों के आदेश पर हाथरस जंक्शन स्टेशन पर नई दिल्ली से पटना जाने वाली 02393 स्पेशल एक्सप्रेस के साथ दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02564 बरौनी एक्सप्रेस को भी रोका गया। 

रेल मंत्रालय ने कहा कि भीड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदर राव स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा लागू की गई है। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए मथुरा-टनकपुर मेला स्पेशल, आगरा फोर्ट-कासगंज पैसेंजर स्पेशल और बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को सिकंदर राव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें