Hathras teenager dies of diphtheria

खुशी की मौत पर बिलखते परिजन
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


डिप्थीरिया से ग्रसित हाथरस की एक किशोरी ने 3 अक्टूबर को जिला अस्पताल मलखान की इमरजेंसी में दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे सीएमएस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया।

Trending Videos

भूरे सिंह निवासी नगला नत्थू हाथरस ने बताया कि उनकी पुत्री खुशी (12) एक सप्ताह से डिप्थीरिया बीमारी से ग्रस्त थी। किशोरी का हाथरस में पिछले 7 दिनों से उपचार चल रहा था। इसके बाद अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चला। 3 अक्टूबर को खुशी के परिजन उसका उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे। 

दोपहर दो बजे के आसपास इमरजेंसी में खुशी का उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस और सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा पहुंच गए। किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद परिजन किशोरी का शव लेकर हाथरस चले गए।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हाथरस की किशोरी डिप्थीरिया से ग्रस्त आई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थोड़ा-बहुत हंगामा किया, बाद में शव लेकर हाथरस चले गए। – डॉ. जगवीर वर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल मलखान सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *