
बारिश में भीगते बाइक सवार
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में 3 दिसंबर को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। दिन में बूंदा-बांदी हुई, शाम होते-होते शहर व आस-पास के इलाकों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दिन का तापमान एक डिग्री पारा गिर गया।
बादल छाये रहने और बारिश से दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 25 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान 15 से एक डिग्री अधिक रहा है। रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखा, आसमान में बादल छाए रहे।
दिन चढ़ने के साथ ही मौसम खुलने की उम्मीद जगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सुबह से शाम तक बादलों और सूर्य देव के बीच लुका-छिपी होती रही। शाम होते-होते बूंदा-बांदी हुई। उसके बाद लगभग 20 मिनट तक शहर में रिमझिम बारिश हुई। बारिश के बाद ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई।