{“_id”:”67e857f05b32984f870e1596″,”slug”:”he-entered-the-temple-after-paying-his-respects-broke-the-donation-box-with-a-trident-and-stole-the-cash-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-523427-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मंदिर में प्रणाम करके घुसा.. त्रिशूल से दान पेटी तोड़कर उड़ा दी नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। आला घाट स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर में घुसे चोर ने दान पात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी उड़ा दी। मंदिर में घुसने से पहले चोर ने चौखट पर बाकायदा मत्था टेका। भगवान शिव के त्रिशूल से दान पात्र तोड़कर पूरी नकदी बटोर ले गया। यह घटना मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस हुलिये के आधार चोर को तलाशने में जुटी है।शिवपुरी रोड, आला घाट स्थित मंदिर के पुजारी शालिग्राम त्यागी के मुताबिक बीती रात चोर मंदिर के अंदर आया। मुख्य दरवाजे से अंदर आने से पहले उसने मत्था टेका। इसके बाद सीधे मुख्य गुंबद तक पहुंच आया। प्रतिमा के सामने लोहे का दान पात्र लगा है। पहले उसने दान पात्र खोलने की कोशिश की लेकिन, न खुलने पर मंदिर से भगवान शिव का त्रिशूल निकाल लाया। त्रिशूल से दान पेटी को टेढ़ा करके अंदर रखी पूरी नकदी अपने गमछे में रखकर चलता बना।सुबह दानपेटी का ताला टूटा देख वहां अफरातफरी मच गई। पुजारी का कहना है कि एक साल में दान पेटी खोली जाती है। अभी तक पेटी नहीं खोली गई। दान पेटी की रकम का सटीक पता नहीं चल सका है। सूचना पर सीपरी बाजार पुलिस पहुंच गई। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोर की तलाश की जा रही है।