
{“_id”:”68868ce1872c1cb1f701111f”,”slug”:”he-used-to-steal-bikes-from-station-premises-arrested-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-607004-2025-07-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: स्टेशन परिसर से चोरी करता था बाइक, गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन परिसर से एक बाइक चोर ट्रेन से दतिया से झांसी आता था और यहां से बाइक चोरी कर दतिया लौट जाता था। गश्त के दौरान बाइक चोरी का आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। चोरी की 5 बाइक बरामद हुईं। इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि जीआरपी व स्वॉट टीम ने सीपरी पुल के पास बाइक चोर रहीश यादव को गिरफ्तार किया गया। उसने अपना पता ग्राम सतलोन थाना बसई और जिला दतिया बताया। उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन परिसर से बिना लॉक या फिर दोपहिया वाहनों के लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाता था। संवाद