जवां थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कक्षा सात की एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। छात्रा की मां ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद 29 अगस्त को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया है। उधर, बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक शकील अहमद को निलंबित कर दिया है।
घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है। छात्रा की मां ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी स्कूल से घर आई तो उदास थी। मैंने प्यार से पूछा तो उसने बताया कि क्या बात है, उसने बताया कि प्रधानाध्यापक छेड़खानी करता है, प्राइवेट अंगों को छूता है। विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी देता है। छात्रा की मां एसएसपी से मिली और उन्हें पूरी बात बताई।
पीड़िता की मां का कहना है कि प्रधानाचार्य दूसरे समुदाय का है और उनकी बेटी से निकाह करने की बात कहता है। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना जवां में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रधानाध्यापक शकील अहमद का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।